कभी डांस ग्रुप में सबसे पीछे नाचती थी ये हसीना, अब हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, पहचाना?
Bhojpuri Actress Struggle Story: बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री, टीवी की बात हो या भोजपुरी सिनेमा की, किसी भी आउटसाइडर के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता. किसी तरह अगर कोई फिल्मी दुनिया तक पहुंच भी जाए तो वहां अपने कदम जमाने में कामयाबी हर किसी को नहीं मिलती.
आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बता रहे हैं, जो कभी एक बैकग्राउंड डांसर थीं. लेकिन आज उनका नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होता है.
बचपन में किया था मराठी फिल्म में काम
ये एक्ट्रेस काजल राघवानी हैं, जिन्होंने साल 2011 में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन काजल के लिए एक्टिंग कोई नई बात नहीं थी. एक्ट्रेस ने 11 साल की उम्र में ही एक मराठी फिल्म में भी काम किया था. इसके बाद वे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बनीं.
बैकग्राउंड डांसर थीं एक्ट्रेस
फिल्मी दुनिया में आने से पहले काजल एक डांसर थीं. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था और उन्होंने 9 साल की उम्र में ही डांसिंग क्लास जॉइन कर ली थीं. एक्ट्रेस की हाइट काफी थी और इसी वजह से उन्हें ग्रुप में सबसे पीछे खड़े होकर डांस करना पड़ता था. काजल ने 5 सालों तक बतौर डांसर काम किया और उनका ये टैलेंट तब निखरकर आया जब वे फिल्मों में आइटम से लेकर रोमांटिक गानों पर डांस करती दिखीं.
ऐसे किया भोजपुरी सिनेमा का रुख
काजल ने खुद कई इंटरव्यूज में बताया कि उन्होंने कभी भी भोजपुरी फिल्मों में काम करने के बारे में नहीं सोचा था. अब सवाल ये है कि फिर वे भोजपुरी फिल्में कैसे करने लगीं? दरअसल काजल एक गुजराती फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई गई थीं और इस दौरान उनकी मुलाकात डायरेक्टर अजय ओझा से हुई. इसके बाद ही काजल ने भोजपुरी का रुख किया.
भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ की फिल्में
काजल ने अजय ओझा की ही भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से भोजपुरी डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने ‘मेहंदी लगाके रखना’, ‘हुकूमत’, ‘संघर्ष’, ‘दबंग आशिक’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्में की और ये सभी हिट रहीं. अपने 13 सालों के करियर में काजल ने भोजपुरी के दिग्गज स्टार्स के साथ काम किया. इस लिस्ट में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव से लेकर दिनेश लाल निरहुआ तक का नाम शामिल है.
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं काजल राघवानी
एक्ट्रेस काजल का नाम भोजपुरी की टॉप और हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. एक्ट्रेस का आज अपना घर है और लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजल की नेटवर्थ 16 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: ‘कोल्डप्ले’ से पहले इस विदेशी कंसर्ट के लिए ‘बौखलाए’ थे लोग, बिना इंटरनेट के बिक गई थीं 35000 टिकटें
Average Rating