न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: बिहार-बंगाल सीमा पहुंचा मानसून, बीमा भारती के बेटे ने दी व्यवसायी की सुपारी; आज किसान सम्मान की 17वीं किस्त जारी होगी – Bihar News
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की बिहार और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. बिहार-बंगाल सीमा पर पहुंचा मानसून..कल से बारिश की उम्मीद, लू से 17 की मौत, 17 जिलों में अलर्ट
बिहार में लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून बिहार और बंगाल सीमा पर इस्लामपुर पहुंच चुका है। यह 19 और 20 जून को बंगाल-बिहार के पूर्वी इलाके को कवर कर लेगा। इस दौरान यहां झमाझम बारिश हो सकती है। दूसरी ओर सोमवार को राज्य में लू लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें औरंगाबाद में 6, जहानाबाद में 3, गया में 5, भोजपुर में 2 और छपरा में 1 शख्स की जान गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पूरी खबर पढ़ें…
2. आज जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, हर किसान को मिलते हैं 2-2 हजार रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज PM किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश के 9.3 करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। कुल 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा किए जाएंगे। इससे पहले 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी हुई थी। योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है।
पढ़ें पूरी खबर…
3. हादसे के बाद देर रात सियालदह पहुंची कंचनजंगा एक्सप्रेस: 7 ट्रेनें कैंसिल, 37 ट्रेनें डायवर्ट
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून की सुबह 8:55 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी थी। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई, जबकि 41 पैसेंजर घायल हुए। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद कंचनजंगा ट्रेन देर रात करीब 3.15 बजे सियालदह पहुंची। हालांकि हादसे के कारण इस रूट से जाने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। जबकि 37 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. बीमा भारती के बेटे ने दी व्यवसायी की सुपारी:पूर्णिया पुलिस का दावा- 5 लाख में डील; 2 जून को मर्डर
पूर्णिया के भवानीपुर बाजार में 2 जून को हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड के तार रूपौली से 5 बार विधायक और लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के बेटे से जुड़े हैं। पुलिस का दावा है कि गोपाल यादुका की मर्डर की सुपारी बीमा भारती के बेटे राजा ने दी थी। हत्याकांड में शामिल लाइनर और शूटर ने खुद राजा का नाम बताया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि मर्डर की डील 5 लाख में तय हुई थी। वारदात को 4 बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था।
पूरी खबर पढ़ें…
5. साबुन, हेयर ऑयल, फूड आइटम महंगे हुए, 2 महीने में जरूरी सामान के रेट 2-17% तक बढ़े
देश में बढ़ती महंगाई के बीच रोजमर्रा के सामान बेचने वाली FMCG कंपनियों ने आम लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। बीते दो-तीन महीनों में इन कंपनियों ने फूड और पर्सनल केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स के दाम 2 से 17% तक बढ़ा दिए हैं। कंपनियां इसकी मुख्य वजह कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी को बता रही हैं। ट्रेड डेटा और एनालिस्ट्स के अनुसार, कंपनियों ने साबुन-बॉडी वॉश के दाम 2-9%, हेयर ऑयल के 8-11% और चुनिंदा फूड आइटम्स के 3-17% तक बढ़ा दिए हैं। आने वाले समय में इनमें 1% से 3% तक और इजाफा हो सकता है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. NEET पेपर लीक में आज संदिग्धों से पूछताछ करेगी EOU, 9 आरोपियों को भेजा गया था नोटिस
आज पूरे देश की नजर बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पर टिकी रहेगी। मामला 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के भविष्य से जुड़ा है, जिन्होंने इस साल NEET की परीक्षा दी थी। दरअसल, पटना पुलिस ने NEET परीक्षा के दौरान लर्न प्ले स्कूल में छापेमारी की थी, जहां 13 कैंडिडेट्स के रोल कोड और नंबर मिले थे। इनमें चार को मौके से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, 9 लोग नहीं मिले थे। अब EOU ने इन 9 संदिग्धों को नोटिस भेजकर 18 और 19 जून को ऑफिस बुलाया, ताकि पेपर लीक से संबंधित पूछताछ की जा सके।
पूरी खबर पढ़ें…
7. मानहानि केस में राहुल के खिलाफ सुलतानपुर कोर्ट में सुनवाई आज, 2018 से जुड़ा है मामला
अमित शाह मानहानि केस में राहुल गांधी के खिलाफ सुलतानपुर की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई होगी। चार महीने पहले इस मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। पेशी के दौरान राहुल ने 25-25 हजार के दो बॉन्ड भरे थे। 2 लोगों ने उनकी जमानत ली थी। राहुल के खिलाफ यह मामला 5 साल पहले कर्नाटक में अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है।
पढ़ें पूरी खबर…
8. इटली के पास 2 नाव डूबीं, 11 शरणार्थियों की मौत: 26 बच्चों समेत 64 लापता
इटली के तट के पास सोमवार को 2 नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 अब भी लापता हैं। जर्मनी के चैरिटी ऑर्गनाइजेशन RESQSHIP ने बताया कि लैंपेडुसा द्वीप के पास से उन्होंने 51 लोगों को रेस्क्यू किया। इस दौरान लकड़ी की एक नाव के निचले डेक से उन्हें 10 शव बरामद हुए। दूसरा हादसा इटली के दक्षिणी छोर कैलेब्रिया के तट से 201 किमी दूरी हुआ। तुर्किये से 8 दिन पहले रवाना हुई इस नाव पर आग लग गई थी, जिसके बाद यह पलट गई थी।
पढ़ें पूरी खबर…
9. 3 जिलों में ही 31 वैरायटी…खास हैं बिहार के आम:कोई शुगर फ्री, किसी का 1KG वजन, इंटरनेशनल पहचान भी
आम के शौकीन लोग गर्मी का बेसब्री से इंतजार करते है। देश के सभी राज्यों में आम की कई किस्में पाई जाती हैं। लेकिन, बिहार एक ऐसा राज्य हैं, जहां कई जिलों के आम खास हैं। राज्य के 12 जिलों में आम की अलग-अलग वैरायटी मिलती है। कोसी इलाके के 3 जिले मधेपुरा, सुपौल और सहरसा में ही करीब 31 किस्म के आम मिलते हैं। आम की इसी खासियत को बताने के लिए राजभवन में 15-16 जून को ‘बिहार आमोत्सव-2024’ का आयोजन किया गया था। इस आमोत्सव में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे।
पूरी खबर पढ़ें…
10. 22 जून को सगाई, 23 को रिसेप्शन: सोनाक्षी की शादी का पहला कार्ड सलमान को
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन शाम को मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी। जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को स्पेशली मेकअप करने के लिए बुलाया है। राजू ने बताया कि 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी, फिर शाम को रिसेप्शन होगा।
पढ़ें पूरी खबर…
Average Rating