Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/livemung/domains/livemunger.in/public_html/wp-content/themes/masterstroke/assets/lib/breadcrumbs/breadcrumbs.php on line 252
बाइक की डिक्की खोल बदमाशों ने 2.50 लाख उड़ाए: ट्रैफिक पर रुककर ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहे थे व्यापारी, 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम – Purnia News
पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी की बाइक की डिक्की खोलकर 2.50 लाख रुपए उड़ा लिए, फिर भाग निकले। वारदात को पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। व्यापारी ट्रैफिक सिग्नल पर रुक कर ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछ
.
घटना गिरिजा चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल की है।
पीड़ित गल्ला व्यापारी की पहचान अररिया के रानीगंज थाना अंतर्गत कलाबलुआ निवासी अमित कुमार चौधरी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि वो घर से गल्ला का कारोबार करता है। आज ही उन्होंने गुलाबबाग मंडी में मक्का बेचा था। गद्दी से ढाई लाख रुपए का भुगतान पाया था। रुपए लेकर वे बाइक से गुलाबबाग से घर के लिए निकले थे।
तभी गिरिजा चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर रुक कर ग्रीन सिग्नल का इंतजार करने लगी। इसी दौरान पीछे से पल्सर बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंच गए। बाइक चला रहे बदमाश में हेलमेट लगा रखा था। जबकि बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने अपने चेहरे को रुमाल से ढक रखा था।
इसके बाद बाइक के पीछे बैठा धीरे-धीरे व्यापारी के पास पहुंचा और बड़े ही शातिराना अंदाज में मास्टर चाबी से डिक्की खोलकर ढाई लाख रुपए निकल लिए और फिर दौर कर अपने साथी के बाइक पर जा बैठे। इसके बाद दोनों तेजी से फोर्ड कंपनी चौक की ओर भाग निकले।
बाइक की डिक्की खोल बदमाश 2.50 लाख लेकर फरार हो गए।
गल्ला व्यापारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाश गुलाबबाग मंडी से ही उनके बाइक का पीछा कर रहे थे। वहीं, पूरे घटनाक्रम के बाद के.हाट थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। घटना को लेकर के. हाट थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यापारी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पटना में सेब की पेटी से शराब बरामद: 80 बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, दशहरा को लेकर सिविल ड्रेस में की गई है पुलिसबलों की तैनाती – Patna News
[ad_1] पटना के फतुहा रेल पुलिस ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न ब्रांड के लगभग 93 लीटर विदेशी शराब बरामद...
मनेर में बड़ी देवी जी का पट खुला: दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 1930 से ही की जा रही है प्रतिमा की स्थापना – Patna News
[ad_1] नवरात्र का आज सातवां दिन है। इस दिन मां कालरात्रि के रूप की पूजा की जाती है। राजधानी पटना...
पटना में महिला कॉलेज की जमीन मापी को लेकर हंगामा: उदासीन समुदाय के मठ की जमीन के कई दावेदार, 1 एकड़ 60 डिसमिल जमीन से जुड़ा है मामला – Patna News
[ad_1] गुरू नानक शाही उदासीन मठ की जमीन पर बने महिला कॉलेज की भवन जर्जर स्थिति में है और इसके...
बेगूसराय पुलिस ने देसी शराब की भट्टी नष्ट की: 1000 लीटर से अधिक देसी शराब बनाने के लिए रखा गया कच्चा सामग्री खराब किया – Begusarai News
[ad_1] बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने दियारा इलाके में छापेमारी कर शराब की भट्टी को नष्ट करते...
SSB ने 2 बदमाशों को देसी-कट्टा के साथ किया गिरफ्तार: मधुबनी में बाइक से जा रहे थे नेपाल, पुलिस के किया हवाले – Madhubani News
[ad_1] मधुबनी में मंगलवार की देर रात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल के बाह्य सीमा चौकी सिमराही के...
नालंदा में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत: सूरत से लौट रहे दोस्त को लाने के लिए घर से निकला था, सड़क किनारे मिला शव – Nalanda News
[ad_1] नालंदा में बुधवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला...
Average Rating